देहरादून में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए नागरिक भागीदारी की पहल शुरू की गयी, यह अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिक भागीदारी के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, इस प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 100 से अधिक स्कूल के छात्र शामिल हुए। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि लगातार नगर निगम प्लास्टिक मुक्त अभियान चला रहा है और सभी लोगों को जागरूक करने का हम सब कार्य कर रहे है। मेयर ने कहा अबतक इस अभियान से पचास हजार बच्चे इससे जुड़ चुके है और लगातार हम स्कूलों में जा रहे इसके लिए जागरूक कर रहे है बच्चों में इसके लिए रुचि बढ़ रही है और लगातार इससे बच्चे जुड़ रहे है और हमारा और देहरादून वासियों का ये संकल्प है की जल्द से जल्द देहरादून को हम सभी साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त कर सके ।
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि दो महीने से नगर निगम में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई बच्चों ने हिस्सा लिया है और जागरूक करने का कार्य कर रहे है, नगर आयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करे और जो उसका इस्तेमाल करे तो उसका डिसपोजल है वो अच्छे तरीके से करे उसे इधर उधर ना फेंके अच्छी तरह से उसको डिस्पोज करे तो इसमें अलग -अलग स्कूली बच्चों ने अपना बहुत योगदान दिया है। करीब दो हज़ार किलो प्लास्टिक को बच्चों ने जमा किया है ताकि इसका रीसायकल और रियूज किया जा सके । तो इससे लोगों को जागरूक होने की ज़रूरत है और अपने परिवार वालों को भी जागरूक करने के लिए कदम बढ़ाए और सभी साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त देहरादून करे। नगर आयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक अभियान को लेकर हम लगातार कार्यवाही करते है , और लोगों को जागरूक करने का काम भी लगातार जारी है चिप्स, नमकीन ,बिस्किट के पेकिट को हम बंद नहीं कर सकते लेकिन प्लास्टिक को डिस्पोज कर इसका रियूज और रीसायकल में उपयोग कर सकते है ।