Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

हूती विद्रोहियों का सऊदी अरब के तेल डिपो पर हमला

सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित तेल डिपो में भयानक आग लग गई है। आग लगने की वजह रॉकेट हमलों को बताया जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है। बता दें किए हूती विद्रोहियों द्वारा यह हमला सबसे बड़ा माना जा रहा है और हमलावर ने उस डिपो को ही निशाना बनाया है जहां हाल के दिनों में भी हूती विद्रोहियों ने हमला किया था।

इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। यह हमला उत्तरी जेद्दा बल्क प्लांट पर हुआ है। सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको ने अबतक कोई बयान जारी नहीं किया है।

हूती विद्रोहियों का डिपो को निशाना बनाना एक शत्रुतापूर्ण ऑपरेशन था और यह हमले जानबूझकर किए गए है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार सऊदी नीत गठबंधन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्क अल.मल्की ने कहा किए इन हमलों से सऊदी अरब की वैश्विक अर्थव्यवस्था को खराब करने की साजिश रची जा रही है।लेकिन इस हमले से सार्वजनिक जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। इस हमले में सऊदी अरब के दो टैंक क्षतिग्रस्त हो गए है। इस हमले की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *