‘साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा द राइज जो 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई पहले ही पर्दें में अपना धमाल देखा चुकी है, वहीं यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई ‘पुष्पा: द राइज’ देखने के बाद जनता थिएटर्स से अल्लू अर्जुन के स्टाइल काफी फैंमस हुआ, अल्लू के स्वैग का जादू लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि फिल्म देखने के महीनों बाद भी ‘पुष्पा’ का टशन कम नहीं हुआ,
उनकी मूवी में किया गया एक डायलॉग फिल्म में दाढ़ी पर हाथ फिराकर ‘मैं झुकेगा नहीं’ काफी लोकप्रिया हुआ इनता ही नहीं काफी हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रील्स शेयर किए, इनमें आम आदमी से लेकर दुनिया भर के सेलेब्स तक शामिल थे। अब पुष्पा का स्वैग पूज्य देवताओं में प्रथम भगवान गणेश की भी एंट्री हो गई है।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/ganeshotsav-started-across-the-country-ganpati-came-home-with-pomp/
पूरे देशभर में आज गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं कुछ मूर्तिकारों ने गणपति को भी ‘पुष्पा’ स्वैग में शामिल कर लिया है,
कई जगह बप्पा की मूर्तियां अल्लू अर्जुन की तरह ठुड्डी पर हाथ फिराती नजर आ रही है। कहा जा सकता है कि ये अल्लू अर्जुन की दीवानगी और स्टारडम का जीता जागता उदाहरण है जो फिल्म की रिलीज के इतने लंबे समय बाद भी खत्म होता नहीं दिख रहा है।
यह भी देखें:- https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/554633249786882/