Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

उत्तराखंड : युवाओं को सौगात,सीएम धामी ने डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों के खाते में भेजे 12-12 हजार रुपये

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने प्रदेश के युवाओं को तोहफा दिया है। इससे प्रदेश के एक लाख 69 हजार छात्राओं को सरकार की इस योजना का सीधा-सीधा लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।

उन्होंने बतायाए केंद्र सरकार ने कुमाऊं जिले में एम्स सैटेलाइट सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया उनहेंने 15 अगस्तश् 21 को यह घोषणा की गई थी कि हम कक्षा 10 और 12 के छात्रों को मुफ्त टैबलेट देंगे। उन्होंने बताया टैबलेट के लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से राज्य में प्रत्येक 1 लाख 69 हजार छात्रों को 12ए000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है।

उत्तराखंड के सी.एम धामी ने आंनगाबड़ी कार्मिकों को लगभग 24 करोड़ के मानदेय एवं 6,74 करोड़ के प्रोत्साहन राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण की है । वहीं मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को 92 लाख की धनराशि दी गई । मुख्यमंत्री कौशल योजना के तहत उन लाभार्थियों को धनराशि दी जा रही है जिन्होंने कोविड.19 के दौरान अपने माता.पिता या अभिभावक को खोया है ।

बता दें किए पूरे प्रदेश में 3067 लाभार्थी चयनित किए गए हैं । मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहन एवं मानदेय धनराशि का एकसाथ ऑनलाइन डीबीटी हस्तान्तरण किया । कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल प्रतिभाग किया ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 33717 कार्मिकों को दिसम्बर हेतु देय लगभग 24 करोड़ रुपये मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया। इसमें 14495 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 9300 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 13.48 करोड़ एवं 14265 आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 5250 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 7.5 करोड़ तथा 4957 मिनी कार्यकर्त्रियों को 6250 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *