देहरादून:- उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आज कांग्रेस ने “न्याय_दो_यात्रा” निकाली। “न्याय_दो_यात्रा” न्यू कैंट रोड से शुरू कर गांधी पार्क महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर समापन किया गया। इस यात्रा मे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि , महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ,प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा,देवेंद्र बटोला ,संजय सिंघल, रकित वालिया,जतिन हांडा,विकास नेगी,मनीष नागपाल,मोहन काला, प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण और वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे।