बेतिया जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ट्रक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच-727 पर मछली लोक के पास हुआ। मृतकों की पहचान रूपडीह निवासी कन्हाई महतो और ई-रिक्शा चालक सैयद अरमान के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब ट्रक और ई-रिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कन्हाई महतो और ई-रिक्शा चालक सैयद अरमान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ई-रिक्शा में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों में कन्हाई महतो की पत्नी कृष्णावती देवी, विनोद मांझी की पत्नी रीमा देवी, अमवा मजार मुसहरी टोला निवासी दुर्गेश मांझी, दुर्गेश मांझी की पत्नी शांति देवी और उनके दो बच्चे भरत कुमार (6) तथा गीता कुमारी (4) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक घायलों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी और ट्रक चालक की तलाश जारी है। हादसे की वजह और इसके अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।