पुलिस विभाग की तबादला नीति के तहत रेंज स्तर पर बीते दिन को बड़े स्तर पर फेरबदल हुए हैं । जिलों में नियुक्ति की समयावधि पूरी कर चुके करीब 1300 कार्मिकों के तबादले किए गए हैं इनमें दरोगा हेड कॉन्सटेबल और सिपाही शामिल है। वहीं राजधानी देहरादून में सबसे ज़्यादा 37 दरोग़ा को पहाड़ भेजा गया गया है, जिसमें दून के तीन थानेदार भी जद में आए हैं, इनमें क्लमेंटटाउन थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत को उत्तरकाशी ट्रांसफ़र किया गया है प्रेमनगर थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल को चमोली और रायपुर एसओ अमरजीत सिंह को पौड़ी जनपद भेजा गया है इनके रिलीव होने के बाद जल्द ही जिले में इन थानों में तैनाती की जाएगी। देहरादून के बाद दूसरे नम्बर पर हरिद्वार है हरिद्वार से 33 दरोगाओं को पहाड़ भेजा गया है ।