रुद्रपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज रुद्रपुर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत के साथ उनका फूलमालाओं से भी स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। वहीं करन महरा ने धामी सरकार पर चारधाम यात्राओं की व्यवस्थाओं को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं ने सरकार की पोल खोलकर रख दी हैं। चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के चलते यात्रियों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा भुगतान पड़ रहा है। वहीं उन्होंने ये भी कहा की चारधाम यात्रा के मार्गों पर महिलाओं के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है।
करन महरा ने चंपवात उपचुनाव का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चंपावत से जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता भाजपा की जनविरोधी सरकार को सबक सिखायेगी। इस दौरान खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, संजीव आर्य, संदीप चीमा, भूपेश सोनी, सौरभ चिलाना, हरीश बाबरा, अनिल शर्मा पुष्कर राज जैन, विजय सारस्वत, ममता रानी आदि भी मौजूद थे।