मुख्तार मोहसिन निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा आज यातायात निदेशालय के कार्यालय में यातायात आरक्षी विजय प्रसाद रतूड़ी को सेवा भाव, लगन एवं ड्यूटी के साथ-साथ ईमानदारी/मानवता का परिचय देते हुये आमजन की सहायता करने के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें अच्छा कार्य करने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उक्त आरक्षी द्वारा आम लोगों को कोई असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखकर सड़क पर पड़े मलबे को बेलचे की मदद से स्वयं ही हटाना शुरु कर दिया। आम लोगों को उनके द्वारा किया गया यह कार्य काफी प्रेरणादायक लगा जिसके फलस्वरुप यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड के फेसबुक पेज Traffic directorate Uttarakhand Police पर उक्त विषय पर की गई पोस्ट को लोगों द्वारा वायरल किया गया और इसको काफी सराहा भी गया। फेसबुक पोस्ट अबतक 60 लाख लोगों तक पहुँच चुकी है और 35 लाख लोगों द्वारा देखा गया है व 2 लाख 60 हजार के आसपास लाईक्स किया जा चुके है।
निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त आरक्षी की प्रशंसा करते हुये कहा कि उक्त आरक्षी द्वारा समय-समय पर काफी प्रेरणादायक कार्य किये गये है और आमजन के बीच एक आदर्श ट्रैफिक मैन की छवि बनायी है। हमारे प्रदेश की यातायात पुलिस चारधाम एवं यातायात में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ वह असहाय एवं परेशान यात्रियों की मदद कर मित्र पुलिस के ध्येय को भी बखूबी निभा रही है।
निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि ड्यूटी के दौरान अच्छा कार्य करने वालों को आगे भी सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवसर पर यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड में तैनात म0आ0 सुनिता नेगी द्वारा उक्त आरक्षी की बनायी गयी पेंन्सिल स्कैच भी निदेशक यातायात,उत्तराखण्ड द्वारा भेंट की गई