उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान जहां एक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, तो वहीं दूसरी और मौसम विभाग द्वारा भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चारधाम यात्रा के दौरान मौसम विभाग द्वारा जो भी अलर्ट जारी किया जाता है उसको ध्यान में रखते हुए समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जाते हैं। जिसके चलते यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।