उत्तराखंड में मानसून का दौर अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने 6 सितंबर के लिए देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन जिलों में अगले 24 घंटे में रुक-रुककर तेज बारिश जारी रह सकती है।
बारिश से सड़कें और हालात बिगड़े
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 318 सड़कें पूरी तरह से बंद पड़ी हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय और राज्य मार्ग भी शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन और विभागीय टीमें लगातार सड़कों को खोलने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और मलबा गिरने से काम में मुश्किलें आ रही हैं।
आम जनता परेशान
पर्वतीय इलाकों में सड़कें बंद होने से लोगों की दैनिक जीवनचर्या प्रभावित हो गई है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जरूरी सामान और दवाइयों की किल्लत का सामना कर रहे हैं। वहीं, पर्यटकों और यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवाएं और निजी वाहन मार्ग बंद होने के कारण फंसे हुए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को अनावश्यक यात्रा करने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि आपातकालीन सेवाओं को बहाल करने और फंसे हुए लोगों की मदद के लिए टीमें तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।