नई दिल्ली:- संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा, यह 20 दिसंबर तक चलेगा, इस दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी। 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षंगाठ पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र हो सकता है। संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इन दोनों मुद्दों को लेकर सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, अब इस बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।