Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

 औली में आज से विंटर गेम शुरू,प्रतियोगिताओं मे ले रहीं 16 राज्यों सहित 19 टीमें हिस्सा

नेशनल विंटर गेम्स के लिए औली का अंतरराष्ट्रीय स्लोप रेडी है। आज यानि सोमवार से यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हो गया है। खेलों में हिस्सा लेने वाली सभी राज्यों की टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। आपको बता दें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 16 राज्यों सहित 19 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। औली में होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप का आज सोमवार को मुख्य सचिव डा0 एसएस संधु ने उद्घाटन किया।

गौरतलब है कि औली में नेयानल विंटर गेम्स को लेकर स्की एंड स्नो बोर्ड लंबे समय से तैयारियां कर रहा था। मौसम की भी इस बार मेहरबानी रही और औली में जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे स्पान्सर्स के चेहरे खिले हुए हैं। कल पर्यटन विभाग,जिला प्रशासन, आईटीबीपी और स्की एंड स्नो बोर्ड खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।

वहीं जीएमवीएन के स्नो टेक्नीशियन ने बर्फ से लकदक डेढ़ किमी लंबे नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप को खेलों के लिए तैयार किया है। इसी ट्रेक पर खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। वहीं 16 राज्यों के एथलीटों की टीमें भी यहां पहुंच चुकी हैं जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक.और बालिका वर्ग के एथलीट शामिल हैं।

ये हैं कार्यक्रम

. सात फरवरी को उद्घाटन समारोह के बाद अल्पाइन स्कीइंग.जायंट सलालम।

. आठ फरवरी को अल्पाइन स्कीइंग जायंट सलालमए स्नोबोर्ड सलालम।

. नौ फरवरी को स्नोबोर्ड सलालम के बाद समापन समारोह

इन वर्गों में ये होंगी प्रतियोगिताएं

. अल्पाइन स्कीइंग के तहत सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। इसमें सीनियर वर्ग में महिला.पुरुष, जूनियर अंडर 21 आयु वर्ग, जूनियर अंडर 18 आयु वर्ग, सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग और सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता होगी। जबकि स्नोबोर्ड के तहत सीनियर वर्ग की महिला.पुरुष की सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। जबकि अंडर 19 आयु वर्ग और 17 आयु वर्ग के बीच भी मुकाबले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *