Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

टोलकर्मी पर दबंगों का तलवार से हमला

ऊधमसिंह नगर: किच्छा की तरफ जा रहे चार कार सवार युवकों ने टोल मांगने पर कर्मचारियों पर तलवार से हमला किया। अचानक हुए इस हमले मे दो टोल कर्मचारी घायल हो गए हैं। टोल कर्मियों का आरोप है कि हमलावरों को पुलिस को सौंपने के बावजूद उन्हें चौकी से छोड़ दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह रुद्रपुर से किच्छा की तरफ चार कार सवार युवक जा रहे थे। सुबह करीब 7ः45 बजे वह चुटकी देवरिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर पहुंचे। जहां कर्मचारी ने चालक से टोल देने को कहा।

आरोप है कि चारों युवकों ने खुद को धार्मिक यात्रा में जाना बताते हुए टोल देने से इन्कार कर दिया। युवकों का कहना था कि पूरे भारत में उनका कहीं भी टोल नहीं लगता है। ऐसे में कर्मचारी ने टोल से छूट पाने वाले लोगों में उन्हें शामिल होना न बताकर धनराशि देने को कहा। आरोप है कि चारों युवकों ने उनके साथ बदतमीजी और गाली.गलौज करनी शुरू कर दी। टोल कर्मियों ने उन्हें मैनेजर के कार्यालय में जाकर बात करने को कहा, इस पर भी वह नहीं माने।

आरोप है कि इस दौरान कार सवार ने 11 नम्बर लेन के टोल कर्मचारी के ऊपर तलवार से हमला कर दिया। कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि वह छूट देने से मना कर रहा था और उसने कहा कि यदि वह छूट की श्रेणी में आते हैं तो सीनियर से बात कर सकते हैं।ऐसे में उन्होंने बदतमीजी और गाली देते हुए खुद ही टोल का गेट खोलने का प्रयास किया। मना करने पर उन्होंने टोल कर्मचारी पर तलवार से हमला कर दिया। वहीं सहकर्मी को बचाने आए दूसरे कर्मचारी अरुण कुमार पर भी तलवार से हमला कर दिया।

घायल अरुण ने बताया कि वह ड्यूटी पर जैसे ही पहुंचे तो उनके सहकर्मी के साथ मारपीट हो रही थी। ऐसे में वह बचाने गए तो तलवार से उनके गले पर प्रहार किया गयाए जिसे उन्होंने हाथ से रोकने का प्रयास किया तो उनका हाथ कट गया।पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो कि विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में वायरल हो रही है। मामला तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस भी एक्शन के मूड में दिख रही है। किच्छा कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चारों युवक अमृतसर से चलकर नानकमत्ता जा रहे थे। घायलों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *