Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

बिग बॉस के घर में नये साल का जश्न आखिर क्यों रोने लगी शमिता शेट्टी

बिग बाॉस सीजन 15 में 2021 को अलविदा कहने के लिए बिग बॉस के हाउस में जबरदस्त मस्ती हुई। आपको बता दें जहां एक तरफ शो में लड़ाई-झगड़े हो रहे है वहीं वर्ष 2021 को अलविदा कहने के लिए सेलिब्रेशन भी जबरदस्त हुआ। बिग बॉस के हाउस में नये साल का स्वागत करने के लिए पार्टी हुई और पूरे माहौल को अच्छा करने के लिए शो में कई सेलेब्स भी आए और अपने -अपने अंदाज में जबरदस्त धमाल मचाया। तो फिर चलिए आपको बताते चले कि बीते दिन के ऐपिसोड में आखिर क्या-क्या बवाल मचा। बिग बॉस के ऐपिसोड में न्यू ईयर रेज्यूलेशन टास्क हुआ और इसकी शुरूआत सलमान खान ने करी।टास्क में घरवालों को एक.दूसरे को 2022 का रेज्यूलेशन बताना था। टास्क के समाप्त होने के बाद ही सलमान खान घर के कुछ सदस्यों जिसमें देवोलीन भट्टाचार्या,अभिजीत बिचुकले, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश को अपने अंदर सुधार लाने को कहते है। वहीं न्यू ईयर के मौके पर शिल्पा अपनी बहन शमिता से वीडियो कॉल पर बात करती है और सरप्राइज के तौर पर बिग बॉस हाउस में अपनी बहन से महीनों बाद मिलती है। दोनों एक.दूसरे से गले लगाते है और माहौल काफी इमोशनल हो जाता है। दोनों बहनें रोने लगती है, शिल्पा बताती है कि, वह अपनी बहन से कभी भी इतने महीने दूर नहीं रही है। शिल्पा ने अपनी बहन को पहले ही बिग बॉस का विनर बताया। इसके बाद सलमान खान ने श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ डांस किया और शो में एंट्री की। सलमान और पलक ने बिजली-बिजली गाने पर डांस किया। शो में पलक तिवारी के अलावा शेखर, सिद्धार्थ निगम, जन्नत जुबैर और अनु मलिक भी आये हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *