कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए आज देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में 68 बूथ पर 9 हजार से ज्यादा डेलिगेट्स वोट डालेंगे, जबकि वोटों की गिनती बुधवार को होगी। पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में छठी बार यह तय करने के लिए चुनावी मुकाबला होगा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा।
इस चुनाव में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा में से किसी ने भी हिस्सा नहीं लिया है, यानी गांधी परिवार अध्यक्ष पद के चुनाव से बाहर रहेगा। 24 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने सामने हैं। उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक में तो शशि थरूर केरल में मतदान करेंगे।