Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल तीर्थयात्रियों के साथ ट्रैवल एंजेसी ने की मारपीट

हरिद्वार:  उत्तराखंड में आजकल चारधाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में देश के कोने—कोने से तीर्थयात्री धर्मनगरी हरिद्वार भी पहुंच रहे हैं और हरिद्वार के टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से गाड़ी हायर कर चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो रहे है। लेकिन कई बार ट्रैवल्स एजेंसी और यात्रियों के बीच रूपयों को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं यात्री और ट्रैवल एजेंसी के बीच बीच ​विवाद मारपीट में बदल रही है।

हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हरिद्वार के बड़े ट्रैवल्स कोणार्क कार्यालय पर 2 यात्रियों के साथ मारपीट की गई है। इतना ही नहीं इस वीडियो में 2 यात्रियों को गिराकर पीटा जा रहा है। वहीं वीडियो बनाने वाला यात्री चीख चीखकर बोल रहा है कि कोणार्क ट्रैवल्स वालों द्वारा उनसे रूपए भी ले लिए गए और उनको यात्रा पर भी नहीं भेजा गया। उधर कुणाल ट्रैवल्स के संचालक ने आरोप लगाया है कि दोनों यात्रियों ने शराब पी रखी थी और ये लोग शराब के नशे में कार्यालय पर बदसलूकी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *