उत्तराखंड अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर भारतीय ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री रेखा आर्य और उत्तराखंड ओलंपिक संघ को अपना ध्वज सौंपा। मंत्री ने कहा, बेहद खुशी की बात है, जब हम अपना राज्य स्थापना दिवस मना रहे है, उसी दिन हमें यह सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिला है। खेल मंत्री ने कहा, देवभूमि के लिए यह ऐतिहासिक पल है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। गोवा भ्रमण के दौरान उन्होंने यहां की अवस्थापना विकास संबंधी सुविधाओं को देखा है।
कहा, हमारा प्रयास है कि हम देवभूमि को खेल भूमि बनाएं। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। खेल और खिलाड़ियों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। जिनके माध्यम से हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले खेल मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा, उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड अग्रणी राज्य बनेगा और यहां की जनभावनाओं के अनुरूप काम करेगा।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने कहा, उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने सौंपा। इस मौके पर गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, खेल मंत्री गोविंद गौड़े, जीटीसीसी अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा आदि मौजूद रहे।