उत्तराखंड समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास चंपावत उपचुनाव के दृष्टिगत टनकपुर जाते समय पहुंचे खटीमा। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का जोरदार स्वागत सम्मान किया। वहीं खटीमा पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी लिया। जहां कार्यकर्ताओं ने खटीमा की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
वहीं कैबिनेट मंत्री ने चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक विजय दिलाने हेतु कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए अपील किया। वहीं इस दौरान उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व तथा सरकार द्वारा चंपावत चुनाव के निमित्त मुझे प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी क्रम में आज मैं खटीमा पहुंचा हूं जहां खटीमा के कार्यकर्ताओं ने मेरा जोरदार स्वागत किया है, मैं अभिभूत हूं तथा उनका आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने खटीमा के शहीदों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री धामी की मां पूर्णागिरि से चंपावत सीट से ऐतिहासिक विजय की कामना की।