देहरादून: उत्तराखझड में सी.एम के नाम को लेकर जो संशय बना हुआ था उस पर से आज पर्दा उठ गया। आपको बता दें कि भले ही धामी खटीमा से चुनाव हार गये हों लेकिन उत्तराखण्ड की जनता चाहती थी कि इस युवा को एक मौका देना ही चाहिए। उत्तराखझड की जनता की पुकार और प्रार्थना पूरी हुई जब भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे रहा। और उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। इसी के साथ उत्तराखंड को 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में सीएम पुष्कर सिंह धामी का चेहरा मिल गया है यानि रिपीट भाजपा रिटर्न धामी । चुनाव परिणाम आने के बाद उत्तराखंड में भाजपा बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने में कामयाब रही लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए थे।
बहाहाल चुनाव हारने के बावजूद पार्टी हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर एक बार फिर अपना विश्वास जताया है और उन्हें कमान सौंपे जाने का फैसला लिया है।