केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर के श्री मातेश्वरी तनोट राय मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व देशवासियों के सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। वहीं केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने जैसलमेर में सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 17.67 करोड़ रुपये की श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री ने ‘तनोट विजय स्तंभ’ पर वीर बलिदानियों को नमन कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दी।