ए०आर०एच०सी० योजना के अंतर्गत महापौर द्वारा लॉटरी पर्ची निकालकर लाभार्थियों को किये गये आवास आवंटित

आज नगर निगम टाउन हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (ए०आर०एच०सी०) घटक अन्तर्गत पूर्व में निर्मित बी०एस०यू०पी० योजना के 70 आवासों को पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से योजना हेतु चिह्नित लाभार्थियों को किफायती किराया व्यवस्था पर महापौर एवं नगर आयुक्त के कर कमलों द्वारा लॉटरी पर्ची निकालकर आवंटन की प्रक्रिया का शुभारम्भ कर लाभार्थियों को आवास आवंटित किये गये।

बी०एस०यू०पी० योजना के नगर निकाय के अन्तर्गत रिक्त 70 आवासों को भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के बाद अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (ए०आर०एच०सी०) घटक में परिवर्तित किये गये। ए०आर०एच०सी योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी प्रवासियों गरीबों के लिए जीवंत स्थायी समावेशी और कार्यस्थल के समीप अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग के अवसर को उपलब्ध करना है। इसके साथ ही रेंटल हाउसिंग में समस्त नागरिकों को सुविधाओं के साथ ही गरिमापूर्ण तरीके से रहने की व्यवस्थायें उपलब्ध रहेगीं।

निर्देशानुसार नगर निगम स्तर से ए०आर०एच०सी० योजना के आवासों को आवंटित करने, संचालन एंव रखरखाव हेतु आवश्यक कार्यवाही कर  सदन नगर निगम के अनुमोदन से प्रति माह रूपये – 3500 का मासिक किराया निर्धारण किया गया। तदोपरात इस हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। ए०आर०एच०सी० योजना में 123 लोगों द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें से 12 आवेदन पत्र निरस्त किये गये। शेष चिह्नित 111 लाभार्थियों को लॉटरी प्रक्रिया में सम्मलित किया गया। लॉटरी प्रक्रिया कर 70 आवासों हेतु लाभार्थियों की सूची तैयार की गयी तथा 41 लाभार्थियों की प्रतीक्षारत सूची तैयार की गयी। लॉटरी प्रक्रिया के समय 80 चिहित लाभार्थी भी उपस्थित थे। लॉटरी कार्यक्रम आवंटन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जगदीश लाल, अपर नगर आयुक्त अनुपम भट्नागर, रविन्द्र कुमार दयाल, विनय प्रताप चौहान, रमेश सिंह चौहान, विजय नेगी, संदीप पेटवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *