देहरादून : विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर नई दिल्ली में आल इन्डिया कोग्रेस कमेटी मुख्यालय में उत्तराखंड राज्य चुनाव प्रचार के ‘‘थीम सांग’’ की लान्चिंग हुई। वहीं एक अच्छी खबर है कि भाजपा के दो बार विधायक रहे मालचंद और उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भागवा पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। आपको बता दें कि इस मौके पर उत्तराखण्ड प्रभारी देवेंद्र यादव,इंटरनेट मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह, राजेश धर्माणी , कुलदीप इंदौरा, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट ज़रिता लेतफलांग व अन्य मौजूद रहे। आपको बता दें भाजपा के नेता रहे मालचंद दो बार विधायक भी रहे चुके हैं जबकि दो बार चुनाव हारे हैं। पहली बार वे भाजपा से 2003 और फिर 2012 में पुरोला से विधायक रहे। 2008 में निर्दलीय और 2017 में भाजपा से चुनाव लड़े लेकिन चुनाव हार गए। वहीं 34 वर्षीय दीपक बिजल्वाण मूलरूप से पुरोला विधानसभा के पोरा गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। दीपक बिजल्वाण के पिता द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण उत्तराखंड आंदोलनकारी और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भी रहे चुके हैं। गौरतलब है कि दीपक बिजल्वाण ने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। वर्ष 2006-07 में वे पुरोला महाविद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष बने। वे एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे चुके हैं। दीपक बिजल्वाण ने पुरोला में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया था। वे साल 2008 में पुरोला से क्षेत्रपंचायत सदस्य चुने गए जिसके बाद 2014 में पुरोला के रामा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य चुने गए।