उत्तराखंड की राजनीति से इस समय की सबसे बड़ी खबर ये है कि आज कर्नल कोठियाल और भूपेश उपाध्याय बीजेपी में शामिल होंगे। बीतों दिनों आम आदमी पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल ने इस्तीफा दिया था। जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चे चल रही थी। आज दोपहर चार बजे पार्टी मुख्यालय में कर्नल कोठियाल भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सीएम धामी के साथ ही भाजपा पार्टी के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं कर्नल कोठियाल ने अपने समर्थकों को मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे को कहा है।