महाराष्ट्र:- इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, आज महाराष्ट्र के ठाणे में अचानक से एक लग्जरी कार में आग लग गई। पलभर में कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार दो लोग समय रहते कार से उतर गए और उनकी जान बच गई। जब ठाणे के मानपाड़ा इलाके में एक कार एक रिहायशी इमारत की लॉबी में थी, तभी इसमें अचानक आग लग गई। कार सवार दो लोग समय रहते कार से कूद गए। इससे दोनों की जान बच गई। घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। कार में आग क्यों लगी, इसकी जांच की जा रही है।