Rohtas Accident News: मृतक के चाचा वीरेंद्र पासवान ने बताया कि शुशील पासवान ट्रैक्टर से ईंट भट्ठा से ईंट लेकर सासाराम की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बिहार के रोहतास में अनियंत्रित ट्रक ने एक ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शिवसागर थानाक्षेत्र के घोरघट मोड़ की है। जहां ईंट लदे ट्रैक्टर में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी।मृतक के चाचा वीरेंद्र पासवान ने बताया कि मृतक शुशील पासवान ट्रैक्टर से ईंट भट्ठा से ईंट लेकर सासाराम की ओर जा रहे थे। उसी दौरान शिवसागर थानाक्षेत्र के घोरघट मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत सुशील पासवान गणेशपुर गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शिवसागर थाना पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त कर सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्मार्टम कराकर मृतक की डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी है। वहीं, घटना को अंजाम देने वाले ट्रक की पहचान कर उसके चालक को गिरफ्तार करने में पुलिस जुट गई है। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखते ही परिजनों में शोक में डूब गए।