पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कोट के दो खिलाड़ी अंडर – 14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभागी करेंगे यहां प्रतियोगिता 17 से 21 जनवरी तक झारखंड के रांची में आयोजित होगी। जिला खेल समन्वय प्रारंभिक शिक्षा कमल उप्रेती ने बताया कि बीते वर्ष नवंबर में देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी इस दौरान माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा की चैन टीमों के बीच में ट्रायल के बाद उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया था । इस टीम में पौड़ी जनपद के विकासखंड कोट के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठूड़ के कक्षा 8 के छात्र अनुज नेगी राजकीय के इंटर कॉलेज खोलाचौरी के कक्षा 9 के छात्र आर्य नेगी का चयन हुआ दोनों उत्तराखंड की टीम से राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।
17 जनवरी से रांची में अंडर – 14 आयु वर्ग की विद्यालय शिक्षा की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होनी है कमल उप्रेती ने बताया कि उनके सानिध्य में ही दोनों छात्र 15 जनवरी को देहरादून से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे छात्र अनुज नेगी कोट के कठूड़ गांव तथा आर्य नेगी खोल गांव के रहने वाले हैं मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, प्रभारी डीईओ बेसिक सावेद आलम, जिला खेल समन्वय माध्यमिक शिक्षा योगंबर नेगी, खेल समन्वयक कोट जितेंद्र राणा ने दोनों को बधाई दी।