देहरादून:- राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के मध्य नजर दो और अफसर को तैनाती दी है अशोक कुमार पांडे सीडीओ नैनीताल को बद्रीनाथ धाम भेजा गया है जबकि एडीएम रुद्रपुर पंकज उपाध्याय को केदारनाथ धाम भेजा गया है।
आपको बताते चलें इससे पहले इस मनीष जैन और इस अंशुल सिंह को इन दोनों धर्मों की जिम्मेदारी दी गई थी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्राओं को सुगम सरल बनाने के साथ-साथ यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया है।