थोड़ी देर में आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल होगा जारी, आईपीएल के पहले मैच में उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम

IPL 2024 Schedule:- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार (22 फरवरी) को जारी होगा। पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स का खेलना तय है। यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 फरवरी को होगा। माना जा रहा है चेन्नई का मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइंटस से हो सकता है। हालांकि, यह बात भी सामने आई है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम भी पहले मुकाबले में खेल सकती है।

चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है। देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं होगा। पहले 15 दिनों का कार्यक्रम सामने आएगा। उसके बाद जब लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *