उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, वहीं चारधाम यात्रा को लेकर धामी सरकार की पुरी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल में जहां उत्तराखंड की तस्वीर बदलती नजर आ रही है वहीं इस बार श्री बद्रीनाथ धाम की भव्य और दिव्य देखने को मिलेगी। इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहे हैं, इसकी सौंदर्यीकरण की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं।
वहीं इस बार बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को धाम की तस्वीर बदली-बदली सी लगेगी। श्रद्धालुओं के लिए इस बार बद्रीनाथ को भव्य और नए तरीके से सजाया जा रहा है। इन दिनों बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान पर कार्य चल रहे हैं, साथ ही धाम को रंग रोगन कर सजाया जा रहा है। साथ ही बद्रीनाथ धाम में इन दिनों सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
बद्रीनाथ धाम की सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर कई व्यापारियों की दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने बद्रीनाथ के स्थानीय व्यापारियों का पूरा पूरा ख्याल रखा है कि किसी भी व्यापारी की रोजी रोटी का कोई नुकसान न हो। उसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने अलग से दुकानों का निर्माण करवाया है। मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो व तीर्थयात्री अपनी यात्रा को सुगम व आनन्दमयी बना सके इसका पूरा ख्याल रहा जा रहा है, श्रद्धालु किसी भी सुविधा से वंचित न हो इसका भी पूरा पूरा ध्यान धामी सरकार रख रही है।