आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है Karnataka Hijab Controversy मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना अंतिम फैसला नहीं सुना पाया है। आपको बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग-अलग थी। हालांकि, जिसके बाद मामले को बड़ी बेंच को सौंपने की मांग की गई है। कहा जा रहा है की अब हिजाब मामले की सुनवाई 3 या फिर जजों की बेंच करेगी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमारे अलग विचारों के कारण मामला मुख्य न्यायाधीश के पास भेज रहे है, ताकि वह बड़ी बेंच का गठन करें। वही, उन्होंने इस याचिका खिलाफ अपना फैसला दिया, हालांकि, वही जस्टिस धूलिया की राय अलग थी। साथ ही आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले पर दस दिन सुनवाई की गई। जिसके बाद 22 सितम्बर 2022 को फैसला सुरक्षित रख लिया गया। तभी से ही हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा था।