एसएसपी की दूरदृष्टी से संभव हुआ हत्या के अपराध का खुलासा, प्रेम प्रसंग था कारण

उत्तराखंड:- दिनांक 16/11/2024 को वादिनि रेनू द्वारा कोतवाली रुद्रपुर पर स्वयं के पति सुमित की गुमशुदगी दर्ज कराकर FIR NO.575/2024 धारा 140(3) बीएएनएस पंजीकृत कराया गया। जांच के दौरान गुमशुदा की पत्नी नाटकीय अंदाज में पुलिस के सामने बार बार पति की हत्या होने का अंदेशा जता रही थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा सुमित और उसकी पत्नी रेनू की सीडीआर निकालने पर एक संदिघ गणेश प्रकाश में आया। जिससे रेनू द्वारा लगातार बातचीत की गई थी। Cctv कमरों और मोबाइल सर्विलांस को आधार बना कर पूछताछ करने पर अभियुक्त गणेश ने स्वीकार किया कि मैं और रेनू (सुमित की पत्नी) एक दूसरे से प्यार करते हैं तथा रेनू के कहने पर अपने 4 साथियों की मदद से सुमित की हत्या कर दी तथा शव को कल्याणी नदी में फेंक दिया था।

अगले दिन हमारे द्वारा कल्याणी नदी में जाकर देखा गया तो शव पानी के ऊपर तैर रहा था फिर हमने शव को निकाल कर पास के ही खेत में गड्ढा खोदकर नमक डालकर शव को दफना दिया। 03 अभियुक्त गिरफ़्तार किए जा चुके है, जिन्हें रिमाण्ड हेतु मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *