मुख्यमंत्री ने सरखेत प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों का किया निरीक्षण, आपदा प्रभावितों को बांटा चेक

देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरखेत (मालदेवता) प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित भैंसवाड़ा एवं छमरौली के 13 परिवारों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए।

May be an image of 6 people

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे कार्यों में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

May be an image of 6 people, dais and text that says "अगस्त 2022 में आई प्राकृ ैक नथि श्री श્ર f"

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने क्यारा-धनोल्टी मार्ग के अवशेष 04 किमी मोटर मार्ग का निर्माण जल्द करवाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मालदेवता के समीप लालपुला एस सिला-मोलधार- सुवाखोली मोटर मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दीपक पुंडीर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

May be an image of 3 people, hospital and dais

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *