पानीपत:- सेक्टर-25 में हनुमान चाैक के पास झुग्गियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग एक झुग्गी से होते हुए 10 झुग्गियों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में सभी 10 झुग्गियां राख के ढेर में तब्दील हो गई। यहां गरीबों का सारा सामान जलकर राख हो गया। झुग्गियों में रहने वाले चीख पुकार करते रहे। फैक्टरी के मालिक ने दमकल विभाग को कॉल कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों ने दो दो चक्कर लगाए। करीबन डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शनिवार करीबन शाम चार बजे हनुमान चौक स्थित संतोष की झुग्गी में आग लग गई। संतोष के परिवार ने पहले खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़क गई। संतोष का परिवार दूर खड़ा होकर लोगों से मदद की गुहार लगाने लगा। इसके बाद आग एक के बाद 10 झुग्गियों तक फैल गई। झुग्गियों ने बड़ों ने बच्चों को निकाला। वह अपना सामान नहीं निकाल सके। उनको रोजमर्रा का सामान जलकर राख हो गया। झुग्गियों में रहने वाले सभी गरीबों की आंखों में आंसू थे। लोग उन्हें दिलासा दे रहे थे।
दमकल विभाग के सेक्टर-25 केंद्र इंचार्ज लीडिंग फायरमैन रमेश ने बताया कि शाम 4:10 बजे डायल 112 से आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उनकी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।। दाेनाें गाड़ियाें ने दो-दो चक्कर लगाए। शाम करीब नौ छह तक आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खाली करवा लिया था।