उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरतअंगेज करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक स्कूल की क्लास में पढ़ रही छात्र ने अपने ही सहपाठी की हत्या कर दी। आज छात्र-छात्राओं से भरी कक्षा में छात्र ने अपने की साथी को चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी छात्र ने सभी वार गले पर किए, ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे।
चाकू से वार करते वक्त वह चिल्ला रहा था, मुझे मार के ज्यादा उड़ रहा था न…ले, अब मार के दिखा। घटना बिधनू थाना क्षेत्र की गंगापुर कॉलोनी के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की है। बताया जा रहा है कि दसवीं के इन छात्रों के बीच एक लड़की से दोस्ती को लेकर झगड़ा चल रहा था।
इन दोनों छात्रों के बीच झगड़ा पुराना था। चार दिन पहले भी दोनों में लड़ाई हुई थी। सोमवार को भी इंटरवल से पहले दोनों में झगड़ा हुआ। लेकिन आरोपी छात्र पूरी तैयारी के साथ आया था। उसने बैग से छुपाकर लाए गए सब्जी काटने वाले चाकू से नीलेंद्र तिवारी पर की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। क्लास में मौजूद अन्य छात्र चीखे-चिल्लाए और झपटकर हमलावर छात्र को पकड़कर चाकू छीन लिया।
छात्रों का कहना था कि हमलावर छात्र पर सनक सवार थी। वह मानो नीलेंद्र के टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहता था। चीखपुकार सुनकर स्कूल प्रबंधक और शिक्षक मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को हैलट पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर छात्र को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गंगापुर कॉलोनी निवासी प्राइवेटकर्मी सतेंद्र तिवारी का इकलौता बेटा नीलेंद्र तिवारी (16) स्कूल में 10वीं का छात्र था। इसी क्लास में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र से उसका विवाद चल रहा था। यह छात्र मूलरूप से महाराजपुर का रहने वाला है।
पढ़ाई के सिलसिले में अपने फूफा के यहां बिधून में दो साल से रह रहा है। एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा के अनुसार चार दिन दिन पहले भी दोनों छात्रों में झगड़ा हुआ था। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे स्कूल में इंटरवल के समय क्लास के भीतर फिर दोनों दोनों आपस में भिड़ गए।