डीएवी पीजी कॉलेज में प्रवेश शुल्क प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन करने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में आज छात्र नेताओं ने मिलकर शव यात्रा निकाली।
छात्र नेता हनी सिसोदिया ने कहा कि पिछले पाँच दिनों से हम इसकी माँगा कर रहे। ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने की व्यवस्था से छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रॉस्पेक्टस के नाम पर भी घोटाला किया गया है। हनी ने बताया कि हमने कानपुर में लैटर भेजा है ताकि प्राचार्य को जल्द जल्द हटाया जाए। छात्र नेता ने इसकी जाँच की माँग भी की और कहा साथ ही जांच पूरी होने तक प्राचार्य को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए।
बीते दिन छात्र नेताओं ने कॉलेज का मुख्य रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया था, साथ ही प्राचार्य पर प्रॉस्पेक्टस घोटाले का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी। वहीं आज शव यात्रा निकालने वालों में पूर्व महासचिव नीरज चौहान, सुमित श्रीवास्तव, ऋषभ मल्होत्रा, उदित थपलियाल, अंजली चमोली, आकिब अहमद, यशवंत पंवार, हनी सिसोदिया, मनमोहन रावत, शोयेब, दिव्यांशु, अभिषेक ममगाईं आदि मौजूद रहे।