ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एमयू 2 में आवारा कुत्तों ने बरपाया आतंक, कई बच्चों को काटा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सेक्टर एमयू 2 में आवारा कुत्तों ने ऐसा आतंक बरपाया हुआ है कि निवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। सेक्टर के लोगों ने बताया कि कुत्ते आए दिन कसी न किसी बच्चे, महिला, बुजुर्गों और साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों पर हमला करके जख्मी कर रहे है। बीते दिनों पहले एक बच्चा जोकि पार्क में खेल रहा था उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसे पास के ही स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। जिससे भयभीत होकर खेलना कूदना छोड़कर बच्चे घरों में डरे सहमे रहते है।

उनका कहना है कि कुत्तों के झुंड में कम से कम डेढ़ से दो दर्जन तक के कुत्ते रहते हैं और एक झुंड में रहने से इनका आतंक भी तेजी से बढ़ जाता है। कुत्तों के आतंक से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा होता है। कई बार लोग रात दिन इनके झुंड को देखकर रास्ता बदल लेने में ही गनीमत समझते हैं। कुत्तों के हमले से कई लोग घबराहट में अपने वाहन से गिरने से बचे हैं और कई लोगों ने शोर मचाकर कुत्तों को दूर भगाया है। स्थानीय लोगों ने कुत्तों से हमले से निजात दिलाने की मांग बारंबार करते आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *