देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में डकैती डालने के बाद 18 सालों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को उत्तराखंड एस.टी.एफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के मुताबिक 10 अक्टूबर को साहब पुरी तकिया मोहल्ला मुजफ्फरनगर के बदमाश शकील उर्फ पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार के कस्बा मंगलौर में मोहम्मद सजर के घर में तमंचा और चाकू से लैस होकर बल प्रयोग कर नकदी, जेवरात व अन्य सामान लूट लिया था।
इस मामले में थाना मंगलौर में 2004 में मुकदमा दर्ज किया गया था, घटना में शामिल सात बदमाशों मे से पांच की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है इनमें से एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया था। लेकिन बदमाश शकील उर्फ पहलवान तब से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर अबुल कलाम ने पुलिस पार्टी सहित बदमाश को थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि शकील के लगातार फरार रहने के कारण साल 2008 में उसके घर की कुर्की की जा चुकी है। शकील के एक अन्य साथी नौशाद उर्फ हकीमुद्दीन निवासी सरधना मेरठ जो कि शकील के साथ कई आपराधिक वारदातों में शामिल था 22 मार्च 2005 को जिला मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया था जबकि वर्ष 2021 में जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश शकील के पैर में गोली लगी थी और वो घायल हो गया था लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो गया था।
एसएसपी ने बताया कि शकील शातिर किस्म का अपराधी है उसके खिलाफ मंगलौर रुड़की जिला हरिद्वार में डकैती, थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर में डकैती व आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। 18 सालों से वह अलग-अलग ठिकाने बदलकर रह रहा था।