Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

SSP देहरादून ने विधानसभा सत्र में सुरक्षा बल को लेकर की ब्रीफ़िंग, इतने सुरक्षा बल रहेंगे तैनात

मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, जन्मेजय खण्डूड़ी द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी।

 

ब्रीफ़िंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी के सम्बन्ध में अच्छी तरह से जानकारी कर लें।

ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें, किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें।

विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चैकिंग कर लें, किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की ज्वलनशील/संदिग्ध वस्तु अन्दर ले जाने की अनुमति कदापि न दी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों/पासधारकों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त विधान सभा के बाहर रुट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण इस बात को सुनिश्चित करें कि विधान सभा के बाहर विधानसभा तिराहे से डिफेंस कालोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न हो।

 

इसके अतिरिक्त बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण किसी जूलूस/धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुचने पायें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधिनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल से सामन्जस्य स्थापित कर उन्हे ड्यूटी के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ कर लें तथा किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करे।

 

अन्त में पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार कि शिकायत को नजर अन्दाज नहीं किया जायेगा। ब्रीफिंग के पश्चात ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवायी गयी तथा रिहर्सल के दौरान समस्त पुलिस बल को ड्यूटी प्वांइटो पर नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी प्वांइट के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ किया गया। इस दौरान एसएसपी द्वारा विधान सभा सत्र के दृष्टिगत किये गए सुरक्षा प्रबंधों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।

 

ब्रीफिंग के दौरान जन्मेजय खंडूरी (पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून), विशाखा अशोक भदाणे ( पुलिस अधीक्षक अपराध/मुख्यालय), अक्षय कोंडे (पुलिस अधीक्षक यातायात), सरिता डोबाल (पुलिस अधीक्षक नगर), कमलेश उपाध्याय (पुलिस अधीक्षक देहात), सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व ड्यूटी हेतु नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

विधानसभा सत्र के लिए नियुक्त किए गए पुलिस बल का पदवार विवरण निम्नवत है।

अपर पुलिस अधीक्षक – 04

पुलिस उपाधीक्षक – 11

प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष – 15

उपनिरीक्षक – 63

महिला उपनिरीक्षक – 08

मुख्य आरक्षी – 23

आरक्षी – 191

महिला आरक्षी- 50

पीएसी – 02 कंपनी 02 सेक्शन

क्यू0आर0टी0 – 02 टीम

सशस्त्र पुलिस गार्द- 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *