जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अभी तक 9 जिलों में दर्ज 13 मुकदमों में अब तक 337 गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश : जुमे की नमाज के बाद यूपी में फैली हिंसा को लेकर अबी तक नौ जिलों बीते शाम को कुल 337 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 92 अभियुक्त प्रयागराज में गिरफ्तार किए गए हैं। 

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में दर्ज की गई 13 एफआईआर में अभियुक्तों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। अब तक सहारनपुर में 83, हाथरस में 52, अंबेडकरनगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ़ में छह और जालौन में पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। प्रयागराज व सहारनपुर में तीन-तीन तथा अन्य सभी जिलों में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं। लखीमपुर खीरी में दर्ज एकमात्र मुकदमे में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *