बिहार:- नये साल के पहले दिन छह आईएएस अधिकारियों का प्रोन्नत किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। उन आईएएस अधिकारियों में जितेंद्र श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश मीणा, साकेत कुमार, रमण कुमार और आईएएस अधिकारी रामचंद्रुडु शामिल हैं।
2000 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव को प्रधान सचिव बनाया गया है। वह अभी पेयजल और स्वच्छता विभाग भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित थे। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार को विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया है। वर्तमान में वह भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल चीनी की सचिव के पद पर पदस्थापित थे। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश मीणा को विशेष सचिव में प्रोन्नत किया गया है। वर्तमान में वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में उपनिदेशक (उपसचिव स्तर) के पद पर पदस्थापित थे। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को सचिव बनाया गया है। वर्तमान में वह गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव थे। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी रमण कुमार को प्रोन्नत किया गया है। वर्तमान में वह वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव थे। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रामचंद्रुडु को प्रोन्नत किया गया है। वर्तमान में वह भारत सरकार के जनगणना कार्य सा नागरिक निबंध में निदेशक के पद पर पदस्थापित थे।