जुमे की नमाज करने के बाद आज यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगह सिर्फ नारेबाजी हो रही है तो कहीं प्रयागराज पत्थरबाजी चल रही है। यहां पुलिस पर उपद्रवियों ने पत्थर व देसी बम से हमला किया। वहीं सीएम योगी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पूरे प्रदेश में जुमे को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी इस तरह के प्रदर्शनों को रोकने का प्रयास कर रहा है।
जुमे की नमाज के बाद बवाल
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश बोले कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। हिंसा में वामपंथी संगठनों का हाथ होने की आशंका जताई है। सभी आरोपियों की पहचान की कोशिश हो रही है।
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल
जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर देवंबद में 21 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बवाल के आरोप में लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
जुमे की नमाज बाद मुरादाबाद में प्रदर्शन
जुमे की नमाज के बाद लोगों ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रदर्शन किया।