अमृतसर : धरने पर बैठे अमृतसर के शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिवसेना नेता सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चलाई। गोली की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। वहीं सरेआम दिन दहाड़े गोलीमार कर हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/five-new-cities-will-be-built-in-uttarakhand-dhami-government-is-planning-new-township/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=q6lU-ATV6UU&t=1s