रोहतक के निवासी ने हनुमान नगर में पत्नी की हत्या की, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

जींद:- हनुमान नगर में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहतक के बहुअकबरपुर का रहने वाला है और वर्तमान में शहर के हनुमान नगर में रहता है। हनुमान नगर निवासी संदीप का अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुनीता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद की वजह से उनमें अक्सर मार पिटाई होती रहती थी। रविवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो संदीप ने कुल्हाड़ी से सुनीता के सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर संदीप फरार हो गया।

सुबह जब बच्चे सोकर उठे तो उन्हें मां कमरे में नहीं मिली। वह छत पर गए तो वह खून से लथपथ पड़ी मिली। बच्चों ने शोर मचाकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना पाकर वार्ड के पार्षद राजकुमार भी मौके पर पहुंचे और हत्या की जानकारी पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने संदीप के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने संदीप को वीरवार को शहर के रघुनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया। उप निरीक्षक सतीश कुमार ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *