आईफोन के चक्कर में घर में हुई लूट, तीन दोस्तों समेत चार गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी शिवशंकर पांडे के द्वारा 22 अक्तूबर की शाम सूचना दी गई की अपने बेटे को घर में छोड़कर वह निजी विद्यालय में पढ़ाने चले गए थे। वापस आने पर उनके पुत्र द्वारा बताया गया कि चार व्यक्ति द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर उसको बंधक बना लिया गया एवं अलमीरा में रखा एक लाख 6 हजार नगद और कुछ गहने लूट लिए गए।

घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहां देखा गया कि कटर से अलमारी के लॉकर को काटा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में वादी के द्वारा बताया गया कि उनकी बहू के साथ कई केस मुकदमा चल रहा है।

बार-बार उन्हें जान से मारने एवं सारा पैसा गहना लूटवा देने की धमकी देती है। पूछताछ के क्रम में पिता एवं पुत्र की बयान में भिन्नता होने तथा संदेह की स्थिति में कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुत्र के द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना की साजिश रचने की बात को स्वीकार की गई।

शिवशंकर पांडे के बेटे ने बताया कि आईफोन खरीदना चाह रहा था। इसी योजना के तहत उसने घर के ताला को नकली चाबी बनवाई थी तथा दोस्तों के साथ मिलकर कटर से अलमीरा काटकर उसमें रखा रुपया एवं अन्य सामग्री लूटावाया तथा स्वयं को बंधक बनाए जाने की बात अपने पिता को कही। वादी के पुत्र से पूछताछ के आधार पर घटना में संयुक्त, उसके तीन दोस्तों को पकड़ा गया तथा रुपया एवं अन्य सामग्री को बरामद कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने सोने की 04 चूड़ी, 02 झुमका, 01 मंनटिका, 03 सीकरी, 01 जोड़ा कान का टॉप, 01 अंगूठी, 02 सोने के नाक का पिन, 01 पीस कान की लरछी, 01 जोड़ा कर्णवाली, चांदी की 05 चूड़ी, 02 जोड़ा पायल, 04 बिछिया, 01 अंगूठी, 01 चांदी का लॉकेट, 01 चांदी का सिक्का, 01 चांदी का किया, 01 चांदी की सीकरी, लॉकेट के साथ 03 चांदी का पान, 03 चांदी की गाय, 03 चांदी की गोलकी, एक लोहे का कटर मशीन, 04 मोबाइल फोन एवं 1 लाख 780 रुपए बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *