बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, ऐसे में फिल्म की लीड स्टार लगातार इसका प्रमोशन कर रहे हैं, बीती शाम को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, हालांकि, उन्हें दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा, दरअसल, महाकाल की नगरी पहुंचे कपल का हिंदू संगठनों ने जबरदस्त विरोध किया। यह सब रणबीर द्वारा 11 साल पहले दिए एक बयान की वजह से हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बीफ (गोमांस) पसंद है। ऐसे में आलिया और रणबीर मंदिर के अंदर नहीं जा सके केवल फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ही जा पाए।