पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का मानसा के गांव जवाहरके में रविवार शाम अज्ञात व्यक्तियों ने अंधाधुंध गोली मारकर कत्ल कर दिया था। हमलावरों का अभी तक मानसा पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब से लेकर पूरे देश में शोक की लहर है और खासकर युवाओं में रोष है। वहीं आज पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में होगा। दूर-दूर से उनके प्रशंसक गांव पहुंचे हुए हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। बीते दोपहर के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुआ था।
मूसेवाला की अंतिम यात्रा 5911 ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी
जानकारी के अनुसार, मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके पंसदीदा 5911 ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी। वहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके घर के पास ही एक खाली खेत में किया जाएगा।