प्राथमिक रिपोर्ट : अंकिता की बॉडी पर मिले चोट के निशान

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें अंकिता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। साथ ही अंकिता की मौत पानी में गिर कर दम घुटने की वजह से होने की बात कही गई है, हालांकि, पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट सोमवार तक सामने आने की उम्मीद है।

शनिवार को एम्स के चार चिकित्सकों के पैनल ने अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया। प्राथमिक पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों के मुताबिक अंकिता के शरीर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट (बिना धार की वस्तु) से की गई चोट के निशान मिले हैं।

रिपोर्ट में पानी डूबने से खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने को अंकिता की मौत का कारण बताया गया है। वहीं, जब अंकिता के शव को नहर से निकाला गया तो उसकी एक आंख भी बाहर  निकली हुई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है।

सोमवार को एम्स लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को अंकिता के शव के पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी। अंतिम रिपोर्ट में ही दुष्कर्म होने या न होने की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस भी पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *