चंडीगढ़;- नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें मोहाली में मंगलवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के बाद बाजवा ने निजी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 बम आए हैं। 18 चले हैं और 32 बचे हैं। इसी को लेकर पुलिस ने रविवार को उन पर मोहाली में केस दर्ज किया था। उधर, विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने राज्य भर में मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका। मंगलवार को भी कांग्रेस नेता रोष प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे।
सोमवार को पुलिस ने बाजवा के घर समन भेजकर दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह पेश नहीं हुए। उनके वकील मोहाली में पुलिस अधिकारियों से मिले व एक दिन का समय मांगा। पुलिस अधिकारियों ने बाजवा को मंगलवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इसके बाद बाजवा के वकीलों ने जिला अदालत में याचिका दायर कर एफआईआर की ऑनलाइन कॉपी मांगी।
कांग्रेस विधायक व सांसद बाजवा के समर्थन में आ गए हैं। सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सरकार से पूछा कि लॉरेंस का इंटरव्यू जेल से किया गया था। क्या चैनल के एंकर को सोर्स पूछा था। कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि सरकार ने हदें पार कर ली हैं। बाजवा ने पार्टी नेताओं, वनर्करों व अन्य पार्टियों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री के बयान कि बाजवा वकील ढूंढ़ रहे हैं, के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ रविवार शाम करीब 6:30 बजे पर्चा दर्ज हुआ। एफआइआर की कापी मोहाली कोर्ट के जरिये लेनी पड़ी। मंगलवार को सरकार व पुलिस का सामना करेंगे।