पाटलिपुत्र लोकसभा सीट अंतर्गत कंकड़बाग टेंपू स्टैंड के पास नगर निगम बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं में काफी आक्रोश है। यह लोग वोट नहीं कर पा रहे। मतदान पर्ची में इनका नाम नहीं मिल रहा। इनका कहना है कि पहले तो परिवार के सदस्यों का बूथ अलग-अलग कर दिया गया। बूथ पर पहुंचने के बावजूद हमलोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं। मतदाता विमला द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछले 40 साल से मतदान कर रही हूं। आज बूथ पर पहुंचने के बाद पता चला कि मतदाता पर्ची में मेरा नाम ही नहीं है। यह समस्या विमला देवी की ही नहीं बल्कि बूथ पर पहुंचे करीब 25 से अधिक मतदाताओं की है। सुशील कुमार, मुकुंद जी सहाय और ने कहा पिछले एक घंटे बूथ पर खड़े हैं लेकिन पर्ची में नाम नहीं होने के कारण मतदान के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। एक भी मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी कटिबद्ध है।